- 
भद्रक संगरोध केंद्र में एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु
ब्रह्मपुर/भुवनेश्वर : ओडिशा के गंजाम जिले के एक प्रवासी कर्मचारी की मौत सूरत में होने की खबर है. वह कोरोना से संक्रमित था. कल सूरत के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.. उसकी पहचान कृष्ण गोबिंदा बिसोई (27) के रूप में बतायी गयी है. वह गंजाम जिले के धारकोट ब्लॉक के अंतर्गत बडुका गांव का निवासी था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसकी 11 मई को कोरोना की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी. इसके बाद उसे तुरंत एक कोविद अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. सूरत स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गोबिंदा अपने परिवार के साथ वहां के अश्विन कुमार रोड के धरतीनगर इलाके में रह रहा था.
दूसरी ओर, कल कोलकाता से लौटे एक 72 वर्षीय व्यक्ति की भद्रक के बयाबनपुर संगरोध केंद्र में मृत्यु हो गई. उसकी हालत क्वारेंटाइन सेंटर में खराब हो गई तो उसे जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में कार्यरत डाक्टर ने बताया कि वह विभिन्न बीमारियों से पीड़ित था. हालांकि खबर लिखे जाने तक उसके कोरोना पाजिटिव होने की खबर नहीं मिली थी.
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
 
						
					