-
कटक दरगाबाजार में गिरा पेड़
-
भुवनेश्वर, पुरी और अन्य जिलों में हो रही है बारिश
भुवनेश्वर. महाचक्रवात अंफान तट की ओर अग्रसर है. आज शाम को यह सुंदरवन में लैंडफाल करेगा. इससे पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा में असर दिखने लगा है. पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, दीघा, सुंदरवन, हावड़ा, कोलकाता, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की खबर है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये हैं. बिजली के खंभे गिर गये हैं. काफी तेज हवा चल रही है. जैसे-जैसे लैंडफाल का समय करीब आ रहा है हवा की गति बढ़ती जा रही है और इसके झोंके बढ़ते जा रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम तैनात है. पश्चिम बंगाल में सभी पुलों पर आवागमन सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोक दिया गया है.
इसी तरह से ओडिशा के कटक, भुवनेश्वर, बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर में इसका असर दिख रहा है. भद्रक में एक बच्चे की मौत हो गयी. वह दीवार में दब गया था. भद्रक और बालेश्वर में तेज हवा चल रही है. कई इलाकों में पेड़-पौधे उखड़ गये हैं. एनडीआरएफ की टीम रास्तों को साफ करने में जुटी है. लोगों से घरों में रहने को कहा जा रहा है. इधर, खुर्दा में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. बिजली की कटौती जारी है. भुवनेश्वर में बिजली की कटौती जारी रही है. कटक में भी तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. कटक के दरगाबाजार में सिटी मेडिकल के पास तेज हवा के कारण एक पेड़ गिर गया है. यहां भी बारिश रूक-रूककर हो रही है.