Home / National / एनटीपीसी स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब ने हरियाली तीज महोत्सव मनाया
NTPC एनटीपीसी स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब ने हरियाली तीज महोत्सव मनाया

एनटीपीसी स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब ने हरियाली तीज महोत्सव मनाया

रांची। स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब, एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय ने रविवार को रांची में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया। तीज कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्य, संयुक्ता महिला समिति का श्रीमती रेखा जैन, अध्यक्ष, स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब द्वारा स्वागत के साथ हुई। इस अवसर पर कोयला खनन परियोजना, हजारीबाग की लेडीज क्लब की अध्यक्षों और क्लब की वरिष्ठ समिति के कार्यकारी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए तीज महोत्सव के महत्व को साझा किया तथा रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन के लिए क्लब सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने तीज महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं को दिन-प्रतिदिन की व्यस्त दिनचर्या से खुद को तरोताजा करने के लिए कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए तथा सामाजिक मेलजोल के लिए ऐसे कार्यक्रम आवश्यक हैं।

श्रीमती रेखा जैन ने अपने संबोधन में कहा कि तीज देश में वर्षा ऋतु के दौरान बहुत उत्साह के साथ मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है और यह भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है।

तीज महोत्सव को उत्सवी अंदाज में मनाने के लिए लेडीज क्लब की सदस्यों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके अलावा, सदस्यों के लिए तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं का चयन तीन राउंड जैसे आत्म-परिचय, रैंप वॉक और जजों द्वारा प्रश्न-उत्तर राउंड के माध्यम से किया गया।

तीज क्वीन प्रतियोगिता में सुनीता पांडे को तीज क्वीन का खिताब मिला, सोनी ठाकुर प्रथम रनर-अप रहीं और सुगंधा द्वितीय रनर-अप रहीं। तीज कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शिखा रस्तोगी और पूर्णिमा श्रीखंडे, महासचिव दीपा, संयुक्त सचिव परमेश्वरी, सांस्कृतिक सचिव अनीता प्रसाद, कल्याण सचिव मनसा वर्मा, कोषाध्यक्ष स्निग्धा माझी और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

एनटीपीसी स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण 

वृक्षारोपण या पेड़ लगाने का कार्य पर्यावरण की देखभाल का एक महत्वपूर्ण पहलू है क्योंकि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विभिन्न तरीकों से मदद करता है जैसे कि जैव विविधता, मिट्टी संरक्षण, जल संरक्षण और जलवायु को बनाए रखना, जैसा कि कहा जाता है “वह जो पेड़ लगाता है, एक आशा का पौधा लगाएं”।

वृक्षारोपण और चल रहे मानसून के लाभों को ध्यान में रखते हुए, एनटीपीसी स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब, कोयला खनन मुख्यालय, रांची ने नीम, पीपल और बरगद के पेड़ जैसे पेड़ लगाए, जो त्रिवेणी वृक्ष के रूप में लोकप्रिय हैं, वृक्षारोपण अभियान था श्रीमती रेखा जैन, अध्यक्ष, स्वयंसिद्धा लेडीज़ क्लब, कि मार्गदर्शन में किया गया ।

डुंगरी गांव, रांची में त्रिवेणी वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। यह नेक कार्य ग्राम पंचायत प्रधान और आशा होम, रांची के सदस्यों की मदद से संभव हुआ। इस अवसर पर, ग्राम प्रधान ने वृक्षारोपण के लिए सभी महिला क्लब सदस्यों को धन्यवाद दिया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक छोटा सा कदम है ।

एक अन्य पहल में, स्वयंसिद्धा लेडीज क्लब और आशा होम के सहयोग से एनटीपीसी सीएसआर के तहत सफल कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षुओं को सिलाई और सिलाई कक्षाओं के दूसरे बैच में समापन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती रेखा जैन ने प्रमाण पत्र वितरण की पहल की और प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जिसके बाद उपाध्यक्ष श्रीमती शिका रस्तोगी और उपाध्यक्ष ,श्रीमती पूर्णिमा श्रीखंडे, महासचिव श्रीमती दीपा, संयुक्त सचिव श्रीमती परमेश्वरी, सांस्कृतिक सचिव, श्रीमती अनिता प्रसाद, श्रीमती मनसा वर्मा, कल्याण सचिव। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्रीमती स्निग्धा माझी और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

इस खबर को भी पढ़ें-बीजद को झटका, भवानीपाटना नगरपालिका अध्यक्ष ने विश्वास मत खोया

Share this news

About admin

Check Also

महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग

मुंबई। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *