नवादा। बिहार के नवादा में बुधवार को तेज हवा के साथ जबरदस्त बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।बताया गया है कि मृतकों में नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव की कालो देवी, संजय यादव, पकरीबरावा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की सारो देवी और कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव के चंदन कुमार हैं। साथ ही नवादा में रोह थाना क्षेत्र के खरगू बीघा गांव के शामा पंडित की भी मौत हो गयी है।
इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गयी है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है। डीएम ने घटना की स्थितियों की जांच के लिए सभी क्षेत्रों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारी प्रभावित इलाकों में कैम्प कर रहे हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने अविलम्ब सभी मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की बात कही है।
साभार – हिस
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …