Home / National / बिहार के नवादा में वज्रपात से पांच की मौत

बिहार के नवादा में वज्रपात से पांच की मौत

नवादा। बिहार के नवादा में बुधवार को तेज हवा के साथ जबरदस्त बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।बताया गया है कि मृतकों में नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव की कालो देवी, संजय यादव, पकरीबरावा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की सारो देवी और कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव के चंदन कुमार हैं। साथ ही नवादा में रोह थाना क्षेत्र के खरगू बीघा गांव के शामा पंडित की भी मौत हो गयी है।
इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गयी है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है। डीएम ने घटना की स्थितियों की जांच के लिए सभी क्षेत्रों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारी प्रभावित इलाकों में कैम्प कर रहे हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने अविलम्ब सभी मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की बात कही है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने लैंगिक भेदभाव को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के आज 10 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *