पटना/वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को हाजीपुर के हरोली बूढ़ी माई स्थान से पूजा-अर्चना कर ऑटो में सवार होकर श्रद्धालु मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। इस बीच ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई।
घटना वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास की है। सभी मृतक मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर के रहने वाले हैं। घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल भेजा। सभी हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरोली बूढ़ी माई स्थान से पूजा कर लौट रहे थे। स्थानीय वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।
इस संबंध में वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में सामने से ठोकर मार दिया। चार की मौत हुई है और चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
साभार – हिस
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …