नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के एक अधिकारी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूस यात्रा पर की गई टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि भारत के रूस के साथ पुराने संबंध हैं। यह आपसी हितों पर आधारित हैं। उभरते हुए बहुध्रुवीय विश्व में सभी देशों को अपना सहयोगी चुनने की स्वतंत्रता है। सभी देशों के लिए यह जरूरी है कि वे इस वास्तविकता का ध्यान रखें।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय के राजनयिक डोनाल्ड लू ने प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा के समय और पुतिन के साथ उनकी गर्मजोशी भरी मुलाकात पर प्रतिकूल टिप्पणी व्यक्त की थी।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
