Home / National / कनाडा में मंदिरों को निशाना बनाने की भारत ने की निंदा, कहा-ठोस कार्रवाई हो

कनाडा में मंदिरों को निशाना बनाने की भारत ने की निंदा, कहा-ठोस कार्रवाई हो

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कनाडा में एक मंदिर में नारे लिखे जाने की निंदा करते हुए मामले को कनाडा सरकार के साथ सख्ती से उठाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमारी अपेक्षा है कि कनाडा सरकार इस हरकत के दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करेगी।

प्रवक्ता ने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि मंदिरों पर इस तरह के हमले लगातार हो रहे हैं। इनके पीछे की मंशा स्पष्ट है। दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से आपराधिक तत्वों का हौसला बढ़ा है। उन्होंने आगे कहा कि उग्रवाद और हिंसा के लिए जिम्मेदार और उन्हें समर्थन देने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। अन्यथा कानून के शासन और विविधता के दावे खोखले साबित होंगे।

विदेश मंत्रालय ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को इंटरनेट के जरिए धमकी देने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर टिप्पणी करते हुए कटाक्ष किया कि किसी लोकतांत्रिक देश को दोहरे मापदंड नहीं अपनाने चाहिए। हमारी अपेक्षा है कि कनाडा सरकार भारतीय नेताओं राजनयिकों, संस्थानों और एयरलाइंस को धमकी देने वाले भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई करे। कनाडा अपने मामले में जैसी सख्त कार्रवाई करता है, वैसी ही भारत संबंधी मामले में की जानी चाहिए।

प्रवक्ता ने कहा कि विधि के शासन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में यदि अगल-अलग पैमाना अपनाया जाता है तो यह पाखंड होगा। उल्लेखनीय है कि कनाडा के एडमोंटन में बीएपीएस स्वामिनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई और दीवार पर पेंट कर दिया गया।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

NILESH SHUKLA गुजरात

भारत-क़तर संबंध: कूटनीति, व्यापार और वाणिज्य में एक रणनीतिक साझेदारी

(नीलेश शुक्ला) नई दिल्ली,क़तर के अमीर, शेख तमीम बिन हमद अल थानी, हाल ही में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *