नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पद्मश्री से सम्मानित और प्रसिद्ध जैविक किसान कमला पुजारी (74) के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कृषि क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने पुजारी के निधन पर ने दुख जताया और ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने कृषि विशेषकर जैविक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने और स्वदेशी बीजों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहनीयता और जैव विविधता के संरक्षण में किये गये उनके कार्य को वर्षों तक याद किया जाएगा। आदिवासी समुदायों के सशक्तिकरण के लिहाज से भी वह एक प्रकाशस्तंभ थीं।
Check Also
महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में
तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …