Home / National / एनआईसी पर असर नहीं, वैश्विक व्यवधान पर माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में आईटी मंत्रालय: अश्‍विनी वैष्णव

एनआईसी पर असर नहीं, वैश्विक व्यवधान पर माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में आईटी मंत्रालय: अश्‍विनी वैष्णव

नई दिल्‍ली। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि आईटी मंत्रालय दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में दुनियाभर में आ रही बाधाओं के संबंध में संपर्क में है। वैष्‍णव ने कहा कि इस घटना का देश के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के नेटवर्क पर कोई असर नहीं देखा गया है। इस बीच माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि जल्‍द ही इसका समाधान हो जाएगा।

अश्‍विन वैष्णव ने ‘एक्स’ पोस्‍ट पर लिखा कि इस तकनीकी रुकावट की वजह को चिह्नित कर लिया गया है। इस मसले का हल निकालने के लिए ‘अपडेट’ जारी किए गए हैं। वैष्णव ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय वैश्विक गतिरोध के संबंध में माइक्रोसॉफ्ट और उसकी सहयोगी इकाइयों के संपर्क में है जबकि एनआईसी नेटवर्क इससे प्रभावित नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में साइबर सुरक्षा संबंधी नोडल एजेंसी सर्ट-इन की ओर से एक तकनीकी परामर्श जारी किया गया है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत गठित कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल सर्ट-इन ने ‘क्राउडस्ट्राइक अपडेट’ की वजह से माइक्रोसॉफ्ट सेवाओं में आई रुकावट पर एक सलाह जारी करते हुए इसे ‘गंभीर’ समस्या बताया है। ये सलाह वैश्विक स्तर पर माइक्रोसॉफ्ट उपयोगकर्ताओं द्वारा बड़े पैमाने पर देखे जा रहे व्यवधान तथा अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों, बैंकों और मीडिया कंपनियों में व्यवधान की व्यापक रिपोर्ट के बीच आई है।

उल्‍लेखनीय है कि विश्‍व की सबसे बड़ी सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज सिस्टम में आए नए ‘अपडेट’ को डाउनलोड करने से दुनियाभर में उपयोगकर्ताओं को तकनीकी रुकावट का सामना करना पड़ रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई तकनीकी खराबी से दुनियाभर में एयरलाइंस की उड़ानों, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग, स्‍टॉक एक्‍सचेंज सहित कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर इसका व्‍यापक असर पड़ा है। हालांकि, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर अब धीरे-धीरे हालात सामान्‍य हो रहे हैं।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

Mahalakshmi महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में

महालक्ष्मी को 50 टुकड़ा करने वाला आरोपी ओडिशा में

तलाश के लिए कर्नाटक ने से भेजी गईं चार पुलिस टीमें पुलिस ने 2-3 लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *