Home / National / अमरनाथ नंबूदरी ने संभाला बदरीनाथ धाम के प्रभारी मुख्य पुजारी रावल का दायित्व

अमरनाथ नंबूदरी ने संभाला बदरीनाथ धाम के प्रभारी मुख्य पुजारी रावल का दायित्व

  • सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति ने भावभीनी विदाई दी

गोपेश्वर। विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी ने रविवार को बदरीनाथ धाम के प्रभारी मुख्य पुजारी रावल का दायित्व संभाल लिया है। साथ ही सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति ने सम्मान समारोह में विदाई दी।  रविवार को प्रातः साढ़े आठ बजे प्रभारी रावल ने पंचतीर्थ स्नान किया। श्री बदरीनाथ मंदिर के निकट पंच शिलाओं के दर्शन किये। तप्तकुंड, विष्णुपदी गंगा, अलकनंदा नदी, ऋषि गंगा, कुर्मूधारा प्रह्लाद धारा, नारद कुंड में स्नान संपन्न हुआ तथा पंच शिला नारद शिला, नरसिंह शिला, वराह शिला, गरूड़ शिला, मार्कंडेय शिला के दर्शन किये। निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने अपने कार्यकाल की प्रात: काल को होने वाली अभिषेक और पूजा की। उसके बाद प्रातः साढ़े सात बजे के बाद अंतिम बाल भोग लगाया। तत्पश्चात नये प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को आशीर्वाद मंत्र तथा स्वर्ण छड़ी (शिंगौल) सौंपी। इसके बाद पहली बार प्रभारी रावल ने श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में पूजा-अर्चना के लिए प्रवेश किया। रविवार से प्रभारी रावल सायंकालीन तथा सोमवार से प्रातः से सायंकालीन पूजाओं का संपादन करेंगे। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शुभकामनाएं दी। धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को मंदिर समिति कार्यालय सभागार में विदाई दी गयी। इस अवसर पर मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्त रावल के विदाई समारोह के दौरान अभिनंदन पत्र पढ़कर सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी को सौंपा। मुख्य कार्याधिकारी ने सेवानिवृत्त रावल के श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य अर्चक के रूप में की गयी सेवा, कर्तव्यपरायणता, सौम्य व्यवहार, अनुशासन की प्रशंसा की।   समारोह के अंत में सेवानिवृत्त रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने भगवान बदरीविशाल एवं मंदिर समिति का आभार जताया। वहीं सभी मंदिर समिति सदस्यों, मुख्य वित्त अधिकारी आनंद सिंह, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, सहायक विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, अभियंता विपिन तिवारी सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों,‌ तीर्थ पुरोहितों ने नव नियुक्त प्रभारी रावल को बधाई दी है। धार्मिक अनुष्ठान तथा विदाई सम्मान समारोह के अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य भास्कर डिमरी, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत, बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी/मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान सहित डिमरी बडुवागण, कमदी, मेहता थोक पदाधिकारियों, पांडुकेश्वर, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विनोद, माणा के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा शिवप्रसाद डिमरी,  दिनेश डिमरी आदि मौजूद थे।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्‍गज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *