जम्मू। जम्मू संभाग के जिला कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके में सोमवार को आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया। जवानों ने संभलते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने जिला कठुआ के कंडी क्षेत्र लोहाई मल्हार में जैंडा नाला के पास सैन्य वाहन को निशाना बनाया। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की अन्य टीमें मुठभेड़ स्थल के लिए रवाना हो गईं। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और आसपास के संपर्क मार्गों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
साभार – हिस
Check Also
महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद
प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्गज …