मुंबई। मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में हो रही भारी बारिश ने मंत्री अनिल पाटिल सहित सात विधायकों को आखिर रेलवे पटरी पर चलने के लिए मजबूर कर दिया। ये सभी नागपुर से मुंबई वर्षाकालीन सत्र में शामिल होने के लिए आ रहे थे। रविवार को रात में इन विधायकों और मंत्री ने विदर्भ एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस से अपने सफर की शुरुआत की थी लेकिन रविवार रात से हो रही बारिश की वजह से कई जगह रेल पटरियां पानी में डूब गईं। इससे पुणे से मुंबई जाने वाली छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं और विदर्भ एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस कई घंटों से एक ही जगह खड़ी रहीं। इससे परेशान मंत्री अनिल पाटिल सहित सात विधायक अपने सहायकों के साथ ट्रेन से उतर गए और रेलवे ट्रैक पर काफी दूर चलने के बाद सड़क मार्ग से किसी तरह मुंबई पहुंचे। हालांकि आज बारिश की वजह से विधान सभा का कामकाज एक बजे ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
साभार – हिस
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …