नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने दो राज्यों में विधानसभा के होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस संबध में आज मंगलवार को कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की एक और पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।
कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट से कमलेश ठाकुर को टिकट दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल की रायगढ़ सीट से मोहित सेन गुप्ता और बागड़ा से अशोक हालदार को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी इस सूची को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की संतुति के बाद जारी किया गया है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
