नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा कि आज राजधानी दिल्ली में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, 140 करोड़ भारतीयों के सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए साधनारत, भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्नेहपूर्ण भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद व आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के निर्माण और जन जन की सतत सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है।
साभार -हीस
Check Also
अमित शाह ने साइबर धोखाधड़ी जागरुकता अभियान के समर्थन पर अमिताभ बच्चन का जताया आभार
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए मोदी सरकार …