-
भाजपा-बीजद और अन्य ने जताया शोक
भुवनेश्वर. दुनियाभर में कट्टरवादी हिन्दूवादी नेता के रुप में विख्यात तथा बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चौहान का निधन हो गया है. वह कैंसर से पीड़ित थे. उनका इलाज भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में चल रहा था, जहां आज तड़के 3.05 बजे उनका निधन हो गया है. वह हिन्दू जागरण मंच के 1995 से 2000 तक ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष थे. 2000 से 2003 तक वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ओडिशा के संयुक्त प्रचारक थे. 2001 में सुभाष चौहान हिंदू जागरण सम्मान के संयोजक भी थे. इस बीच राजनीति घटनाक्रम में वह 2019 में स्थानीय पार्टी बीजू जनता दल में शामिल हो गये. इसके बाद उन्हें पश्चिम ओडिशा विकास परिषद का चेरयमैन भी बनाया गया. पश्चिम ओडिशा के विकास को लेकर वह काफी तत्पर रहे. इसी बीच वह कैंसर की चपेट में आ गये.
उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है.
इधर, भाजपा नेता सज्जन शर्मा, उमेश खंडेलवाल ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. जगदगुरु रामानंदचार्य और स्वामी अरुपानंद ने भी गहरा शोक जताया है. पुरी से श्रीराम सुंदरकांड चैरिटेबुल ट्रस्ट के संस्थापक व सचिव पंडित विष्णु चरण पंडा ने भी शोक व्यक्त किया है. इधर, राज्य के मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने भी शोक जताया है.