श्रीनगर। पुलवामा जिले में दो आईईडी बरामद होने के मामले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 3 जून को लश्कर कमांडर रेयाज डार और उसके सहयोगी रईस डार की मुठभेड़ के दौरान मारे जाने के बाद आगे की जांच के दौरान पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों के सक्रिय कार्यकर्ताओं (ओजीडब्ल्यू) के नेटवर्क से विस्फोटक बरामद किए। रविवार को बरामद किए गए करीब छह किलोग्राम वजनी विस्फोटक उपकरण एक दिन बाद नष्ट कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों को आश्रय और रसद सहायता प्रदान करने के आरोप में तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
साभार – हिस
Check Also
अमित शाह ने साइबर धोखाधड़ी जागरुकता अभियान के समर्थन पर अमिताभ बच्चन का जताया आभार
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए मोदी सरकार …