नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज मंगलवार (11 जून) को कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। इस मौके पर राज्य मंत्री माैजूद रहे । पदभार संभालने से पहले आज पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित उनके दिल्ली आवास पर भेंट कर शुभकामनाएं दी।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अधिकृत सूत्रों के मुताबिक सड़क एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय अब देश में टोल बूथ सिस्टम खत्म करने की तैयारी कर रहा है। अब देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस वे पर सैटेलाइट माध्यम से टोल वसूल किया जाएगा। द्वारका एक्सप्रेस वे पर इसका सफल परीक्षण हो गया है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
