नई दिल्ली। कांग्रेस एग्जिट पोल से इतर लोकसभा चुनाव परिणाम की अपेक्षा कर रही है। इस कड़ी में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सोमवार को केरल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शशि थरूर ने कहा कि सिर्फ तिरुवनंतपुरम ही नहीं, मुझे भी शत प्रतिशत भरोसा है कि देश भर की तस्वीर के लिए जो आंकड़े एग्जिट पोल में देखे जा रहे हैं, वे भी कल झूठे साबित हो जाएंगे। शशि थरूर ने कहा कि हम एग्जिट पोल से चिंतित नहीं हैं, हम कल (मंगलवार) की गिनती को लेकर काफी निश्चिंत हैं।
कांग्रेस नेता सांसद शशि थरूर ने कहा कि वे पूरी तरह से जानते हैं कि तिरुवनंतपुरम केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सबसे मजबूत निर्वाचन क्षेत्र है। भाजपा दो मौकों पर दूसरे स्थान पर रही है, इसलिए दूसरे स्थान पर आने में पूरी तरह से सक्षम हैं।
शशि थरूर ने कहा कि जिस तरह से एग्जिट पोल में संभावना दिखाई जा रही है कि भाजपा वास्तव में यह सीट जीत सकती है, जिसका कोई आधार नहीं है। उन्हाेंने यह भी कहा कि केरल में कहीं कोई लहर नहीं थी, मुकाबला त्रिकोणीय था, ऐसे में यह धारण नहीं होनी चाहिए।
साभार – हिस