मुंबई। लोकसभा चुनाव में पैसे का उपयोग करने का आरोप लगाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत को बुधवार को कानून नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में सीएम शिंदे ने कहा है कि अगर संजय राऊत तीन दिन में माफी नहीं मांगते तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संजय राऊत ने शिवसेना के मुखपत्र में लिखा था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर पैसे का उपयोग किया है। मुख्यमंत्री ने अपने सहयोगी दल अजीत पवार के उम्मीदवारों को पराजित करने के लिए बहुत पैसे खर्च किए हैं। इसी कारण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राऊत को नोटिस भेजकर कहा है कि तीन दिन के भीतर बिना शर्त माफी मांगें या कानूनी कार्रवाई का सामना करें।
नोटिस में कहा गया है कि आपके और मुखपत्र के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मामला दर्ज किया जाएगा। इसके बाद संजय राऊत ने ट्विट कर कहा कि असंवैधानिक मुख्यमंत्री शिंदे ने मुझे कानूनी नोटिस भेजा है। उनकी नोटिस उल्टा चोर कोतवाल को डांटे जैसी है, वे पीछे हटने वाले नहीं है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
