सांबा। सांबा जिले के बेइन-लालाचक इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई गांवों में तलाशी अभियान चलाया गया। एहतियात के तौर पर शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि तलाशी के दौरान ब्लैक पैंथर ऑपरेशंस कमांड वाहन का भी इस्तेमाल किया गया है, क्योंकि सुरक्षाबल गांवों के अलावा खेत और जंगली इलाकों में भी तलाशी ले रहे हैं। कर्मियों ने सीमा के करीब रहने वाले लोगों के पहचान दस्तावेज की भी जांच की। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों ने मंगुचेक, सादेचेक, रीगल और चहवाल समेत कई अग्रिम गांवों की तलाशी ली और आगे तलाशी अभियान जारी है।
साभार – हिस