मुंबई ,एक्ट्रेस राखी सावंत की दो दिन पहले अचानक हालत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राखी की अस्पताल की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। राखी के पूर्व पति रितेश सिंह ने उनकी बीमारी को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है।
एक इंटरव्यू में रितेश ने बताया कि राखी को पेट और सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रितेश का दावा है कि कुछ टेस्ट के बाद डॉक्टरों को राखी के गर्भाशय में ट्यूमर मिला है। डॉक्टरों को शक है कि राखी को कैंसर है लेकिन डॉक्टर उनकी रिपोर्ट पर नजर बनाए हुए हैं। इससे पहले रितेश ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि सभी को राखी के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। राखी ने अपनी ऐसी छवि बना ली है कि लोगों को लगता है कि वह जो कुछ भी करती हैं वह ड्रामा है लेकिन राखी की हालत वाकई गंभीर है।
आदिल खान से पहले राखी की शादी रितेश से हुई थी। इन दोनों ने ‘बिग बॉस-15’ में हिस्सा लिया था लेकिन कुछ कारणों के चलते फरवरी, 2022 में शो खत्म होते ही दोनों अलग हो गए।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
