मुंबई। गढ़चिरौली जिले में जादू-टोना के शक में एक महिला समेत दो लोगों को जिंदा जलाने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस के अनुसार गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तहसील के बारसेवाड़ा में 1 मई को शाम को करीब छह बजे गांव वालों ने जामनी तेलामी (52), देउ अटालामी (60) को जादू टोना करने के शक में जमकर पीटा। इसके बाद गांव वाले रात करीब 10 बजे मरणासन्न अवस्था में दोनों को घसीटकर गांव के बाहर नाले में ले गए और दोनों को जिंदा जला दिया। अगले दिन देर तक इसके बारे में किसी को पता नहीं चला लेकिन गुरुवार को इसकी भनक एटापल्ली पुलिस को लगी। इसके बाद पुलिस ने मौके से दोनों के अधजले शव बरामद किये। पुलिस ने शुक्रवार सुबह तक इस मामले में15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की गहन छानबीन जारी है ।
साभार – हिस
Check Also
नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप, भारत में भी महसूस किए गए झटके
नई दिल्ली। पड़ोस देश नेपाल में मंगलवार सुबह एकबार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस …