जम्मू, जम्मू-रियासी संसदीय क्षेत्र में दोपहर 1ः00 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर 42.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार दोपहर 1ः00 बजे तक गुलाबगढ़ (एसटी) में 50.01, रियासी में 52.68, श्री माता वैष्णो देवी में 48.61, रामगृह (एससी) में 45.24, सांबा में 44.38, विजयपुर में 41.78, बिश्नाह (एससी) में 44.83, सुचेतगढ़ (एससी) में 41.85, आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण में 38.69, बाहु में 37, जम्मू पूर्व में 38.4, नगरोटा में 46.79, जम्मू पश्चिम में 31.49, जम्मू उत्तर में 36.89, मढ़ में (एससी) 45.91, अखनूर (एससी) में 47.67, छंब में 42.04 और कालाकोट-सुंदरबनी में 46.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
साभार -हिस
Check Also
डॉ. मनमोहन सिंह का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षतिः सोनिया गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह …