नई दिल्ली। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने छात्रों के लिए प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना के संबंध में फैलाई जा रही झूठी व भ्रामक खबरों का खंडन किया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कई भ्रामक खबरें सामने आई हैं, जिनमें ऐसी योजना शुरू होने का झूठा दावा किया गया है। ये खबरें छात्रों को एआईसीटीई वेबसाइट लिंक के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन करने का सुझाव देती हैं जबकि भारत सरकार या एआईसीटीई द्वारा ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की गई है।
एआईसीटीई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि परिषद ऐसी किसी भी योजना के अस्तित्व से साफ इनकार करता है। छात्रों के लिए प्रधानमंत्री मुफ्त लैपटॉप योजना की कोई आधिकारिक घोषणा या कार्यान्वयन नहीं किया गया है। अधिकारी ने कहा कि यह हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ समाचार वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गैर-जिम्मेदाराना तरीके से इस गलत सूचना का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। ऐसी खबरें पूरी तरह से काल्पनिक और भ्रामक हैं। इनसे छात्रों और अभिभावकों के साथ ठगी या धोखा भी हो सकता है इसलिए लोगों को ऐसी खबरों से सावधान भी रहना चाहिए।
अधिकारी ने कहा कि हम सभी से आग्रह करते हैं कि सरकारी योजनाओं और पहलों के बारे में सटीक जानकारी के लिए केवल अधिकृत चैनलों की आधिकारिक घोषणाओं पर ही भरोसा करें। किसी भी स्पष्टीकरण या पूछताछ के लिए एआईसीटीई जनसंपर्क विभाग से संपर्क करें। एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों के छात्रों और संकाय सदस्यों से संबंधित सभी योजनाएं परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। छात्र परिषद के लैंडलाइन नंबर से भी जानकारी ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के तहत तकनीकी शिक्षा के लिए एक वैधानिक निकाय और राष्ट्रीय स्तर की परिषद है।
साभार -हिस
Check Also
देश में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने में ऑडिट की भूमिका महत्वपूर्णः ओम बिरला
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि लेखा परीक्षा (ऑडिट) का …