Home / National / छत्तीसगढ़: यूबीजीएल विस्फोट में घायल जवान ने दम तोड़ा, आईईडी विस्फोट में घायल जवान को रायपुर लाया गया

छत्तीसगढ़: यूबीजीएल विस्फोट में घायल जवान ने दम तोड़ा, आईईडी विस्फोट में घायल जवान को रायपुर लाया गया

बीजापुर। लोकसभा चुनाव के दौरान शुक्रवार को बीजापुर के गलकम के मतदान केंद्र के आउटर कोर्डेन में यूबीजीएल शेल विस्फोट की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, बीजापुर जिले के ही भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत चिहका मतदान केंद्र के आसपास सर्चिंग के दौरान आईईडी विस्फोट से सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट बुरी तरह घायल हो गए, जिनका रायपुर में इलाज चल रहा है।

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि उपचार के दौरान घायल आरक्षक देवेन्द्र कुमार की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि गलगम घटनास्थल की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम को रवाना किया गया है। जबकि एक अन्य विस्फोट में घायल असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले में चुनाव के दौरान हुए थाना उसूर क्षेत्र अंर्तगत गलगम मतदान केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ 196 के जवान के पास मौजूद यूबीजीएल सेल में दुर्घटनावश विस्फोट होने से गंभीर रूप से घायल आरक्षक देवेन्द्र कुमार को एयर एम्बुलेंस से तत्काल जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां इलाज के दौरान देवेन्द्र कुमार ने दम तोड़ दिया। मृतक सीआरपीएफ आरक्षक देवेन्द्र कुमार (32 वर्ष) का अंतिम क्रियाकर्म उनके गृहग्राम बस्तर जिले के धोबीगुड़ा में 20 अप्रैल को होगा।

वहीं, बीजापुर जिले के ही भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत चिहका मतदान केंद्र के आसपास के दायरे में सर्चिंग के दौरान आईईडी विस्फोट से सीआरपीएफ-62/ई के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी बुरी तरह घायल हैं, जिनके बाएं पैर और बाएं हाथ गंभीर जख्म है। घायल जवान का रायपुर के नारायण अस्पताल में इलाज चल रहा है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

झारखंड में पीजीटी का स्थगित होना राज्य के लाखों युवाओं की जीत : हिमंत बिस्वा सरमा

रांची। राज्य सरकार के द्वारा स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *