Home / National / इंडी गठबंधन के आधे नेता जेल में आधे नेता बेल पर : जेपी नड्डा

इंडी गठबंधन के आधे नेता जेल में आधे नेता बेल पर : जेपी नड्डा

बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रियंका मॉडर्न पब्लिक स्कूल, धामपुर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि इंडी गठबंधन के आधे नेता जेल में और आधे नेता बेल पर हैं। सत्ता में रहते हुए इन लोगों ने आकाश पाताल व धरती कहीं नहीं छोड़ा, सब जगह घोटाला ही घोटाला किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं। लालू यादव ने चारा घोटाला किया। नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया कि नहीं किया। केजरीवाल ने शराब घोटाला किया कि नहीं किया।राहुल गांधी बेल पर हैं कि नहीं। सोनिया गांधी और पी.चिदम्बरम बेल पर हैं कि नहीं। भाजपा अध्यक्ष ने फिर एक बार मोदी सरकार,अबकी बार 400 पार का नारा भी लगवाया।
जेपी नड्डा ने कहा कि समूचा उत्तर प्रदेश एक समय माफियाराज और भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ था, यहाँ का समाज असुरक्षित व भयभीत रहने को अभिशप्त था। भाजपा की सरकार ने प्रदेश में सुशासन की स्थापना कर जन-जन का उत्थान सुनिश्चित किया है। सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर देश और प्रतिष्ठा के नए सोपान गढ़ता उत्तर प्रदेश मोदी के साथ है और एनडीए को 400 सीटों से भव्य विजय का संकल्प ले चुका है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी जनसभा को संबोधित किया।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

खाद्य सुरक्षा, जलवायु लचीलापन और डिजिटल सशक्तीकरण सिर्फ़ नीतियां नहीं, भविष्य की राह हैं : चंद्रशेखर पेम्मासानी

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में 21वें अफ्रीकी-एशियाई ग्रामीण विकास संगठन (एएआरडीओ) के विचार-मंथन सत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *