Home / National / झारखंड में वाहन चेकिंग के दौरान अबतक 111.59 करोड़ बरामद
झारखंड में वाहन चेकिंग के दौरान अबतक 111.59 करोड़ बरामद

झारखंड में वाहन चेकिंग के दौरान अबतक 111.59 करोड़ बरामद

रांची। झारखंड में वाहन चेकिंग के दौरान अबतक 111.59 करोड़ बरामद हुए हैं। झारखंड में चुनाव आयोग की ओर से आधार आदर्श आचार संहिता लागू करने के बाद से उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। झारखंड पुलिस ने आचार संहिता लागू होने से अब तक झारखंड राज्य के अलग-अलग जिलों में चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 111.59 करोड़ रुपये बरामद किये हैं। आचार संहिता के दौरान किसी के पास 50 हजार से ज्यादा कैश मिलने पर इसके स्रोत की जानकारी पूछी जायेगी। अगर 10 लाख से अधिक कैश होगा तो यह आयकर विभाग की जांच के दायरे में आयेगा।

इन जिलों से हुए रुपये बरामद

-18 मार्च को धनबाद के मैथन में पुलिस ने कार से 2.91 लाख जब्त किये।

-23 मार्च को बोकारो पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन कार से करीब 3.50 लाख बरामद किये।

-24 मार्च को लातेहार एसपी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाकर तीन लाख बरामद।

-24 मार्च को रामगढ़ एसपी ने बरलांगा मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से 1.95 लाख जब्त किये।

-27 मार्च को लातेहार के बारियातू में कार से 1.21 लाख बरामद।

-27 मार्च को दुमका में चेकपोस्ट पर जांच के दौरान अलग-अलग वाहनों से 16.53 लाख जब्त।

-29 मार्च को लातेहार में वाहन चेकिंग के दौरान 21.95 लाख कैश बरामद।

-31 मार्च को धनबाद के धनसार में ओला वाहन से पांच लाख जब्त।

-01 अप्रैल को जमशेदपुर के कमलपुर में वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख बरामद।

-01 अप्रैल को गिरिडीह पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 2.58 लाख जब्त किये।

-03 अप्रैल को लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने एक कार से लगभग 5 लाख 65 हजार रुपए बरामद किए।

-03 अप्रैल को जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र के इंटरस्टेड चेक पोस्ट से छह लाख 40 हजार रुपये बरामद किए गए।

-03 अप्रैल को निमियाघाट के अरगाघाट के पास वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग वाहनों से कुल 29,31,900 रूपये और धनवार के खोरीमहुआ चौक के समीप से 1,60000 रूपये नगद राशि जब्त की गई।

इस खबर को भी पढ़ें-एआईएफएफ समिति ने महिला खिलाड़ियों के कथित उत्पीड़न की जांच बंद की

Share this news

About admin

Check Also

One PIO and one PoK-origin MP in Starmer’s new cabinet

Lisa Nandy, the only Indian-origin MP in the new cabinet, held the shadow foreign secretary …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *