मुंबई – उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम होंगे। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बताया कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक में उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बन गई है। कुछ मुद्दों पर चर्चा बाकी है, जिनपर शनिवार को बैठक में विस्तृत चर्चा होगी। नेहरू सेंटर में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार व कांग्रेस नेता अहमद पटेल, वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित 15 नेताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। इसके बाद पवार ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में उद्धव ठाकरे ने नेतृत्व में सरकार गठित किए जाने का प्रस्ताव उन्होंने पेश किया था।
इस प्रस्ताव को सभी ने एकमत से मान्य किया है। बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई है, कुछ मुद्दों पर शनिवार को चर्चा की जाएगी। ठाकरे ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही। बैठक की आधी-अधूरी जानकारी देना उचित नहीं होगा। सरकार बनाने से पहले सभी मुद्दों पर चर्चा होना आवश्यक है, इसलिए शनिवार को सभी मुद्दों पर चर्चा करने के बाद महाविकास आघाड़ी (महाविकास गठबंधन) की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसमें सभी बातें स्पष्ट कर दी जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में राकांपा और कांग्रेस ने शिवसेना की यह मांग मान ली है कि उसी का मुख्यमंत्री पांच साल तक रहेगा।
इसी प्रकार राज्य में 15 विभाग शिवसेना को, 15 विभाग राकांपा को और 12 विभाग कांग्रेस को दिये जाने पर सहमति भी बनी है। अभी तक विधानसभा अध्यक्ष पद पर निर्णय नहीं हो सका है। शनिवार की बैठक के मद्देनजर शरद पवार ने अपना सोलापुर दौरा स्थगित कर दिया है। इस बात की प्रबल संभावना है कि राज्य में सरकार गठन को लेकर शनिवार रात क सभी बिंदुओं पर चर्चा पूरी कर ली जाएगी।