Home / National / जन-जन के आराध्य ने रंगभरनी एकादशी पर सोने-चांदी की पिचकारी से खेली होली
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

जन-जन के आराध्य ने रंगभरनी एकादशी पर सोने-चांदी की पिचकारी से खेली होली

  •  विश्व प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में होली की मस्ती भक्तों के सिर चढ़कर बोली

  • देश-विदेश से आए श्रद्धालु होली के रंग में हुए सराबोर, एडीजी आगरा ने भी डाला वृंदावन में डेरा

मथुरा। वृंदावन में विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में होली की मस्ती भक्तों के सिर चढ़कर बोल रही है। रंगभरनी एकादशी पर बुधवार को श्रीबांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी सोने-चाँदी की पिचकारी से होली खेल रहे हैं। ठाकुर जी के रंग में सराबोर होने के लिए हर कोई बेताब नजर आ रहा है। देश-विदेश से आए श्रद्धालु होली के रंग में सराबोर दिखाई दे रहे हैं।

आराध्य बांकेबिहारी के प्रसादी रंग में सराबोर होकर भक्तों ने होली का जो धमाल मचाया मानो पूरी दुनियाभर की होली का आनंद केवल बांकेबिहारी के आंगन में ही आता दिखाई दे रहा है। पूरे दिन जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा। इस बीच दोपहर पहुंची एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने परिक्रमा मार्ग का जायजा भी लिया।
रंगभरनी एकादशी पर श्री बांके बिहारी गर्भगृह से बाहर जगमोहन में आए और चांदी के सिंहासन पर होकर अपने भक्तों के संग सोने-चांदी की पिचकारी से होली खेली। गोस्वामियों ने ठाकुरजी को केसर, इत्र, चोबा, गुलाल और टेसू के रंग सेवित किए। इसके बाद टेसू के फूलों से बना रंग सेवायतों ने पिचकारी और टोकनाओें से श्रद्धालुओं पर बरसाया। गेंदा, गुलाब के फूल बरसाए गए। मंदिर के प्रवेश मार्गों पर पुलिस रोक-रोक कर श्रद्धालुओं को मंदिर की ओर भेज रही है ताकि मंदिर और गलियों में श्रद्धालुओं की स्थिति सामान्य बनी रहे। श्रद्धालु सहज ही बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं।

इसी प्रकार राधावल्लभ मंदिर, राधादामोदर मंदिर और ठाकुर राधारमण मंदिर में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे। इन मंदिरों में भी सेवायत गोस्वामी श्रद्धालुओं पर गुलाल बरसा रहे हैं।
गौरतलब है कि इस बार मथुरा मुंसिफ कोर्ट न्यायालय द्वारा दर्शनार्थियों पर बांकेबिहारी मंदिर में गुलाल, रंग, फायर बिग्रेड सिलेंडर ले जाने पर रोक लगा दी है। अपने आराध्य संग होली खेलने के लिए लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे हैं। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए श्रद्धालुओं को रोक- रोक कर मंदिर की ओर भेजा जा रहा है।

मंदिर सेवायत शुभम गोस्वामी ने बताया कि रंगभरनी एकादशी होली के समय में सबसे महत्वपूर्ण एकादशी मानी जाती है, इस दिन लाखों की संख्या में भक्त वृंदावन की परिक्रमा करते हैं, इसके अलावा बांकेबिहारी मंदिर में इसी दिन भगवान अपने गर्भगृह से निकल कर जगमोहन में आकर भक्तों को दर्शन देते हैं। इसके साथ ही आज ही के दिन बांकेबिहारी महाराज खास सफेद रंग की पोशाक धारण करते हैं और उनके गालों पर गुलचप्पे भी लगाये जाते हैं। सेवायतों द्वारा भगवान को चांदी की पिचकारी से टेसू का बना खास रंग लगाया जाता है। इसके बाद वही प्रसादी रंग भक्तों के ऊपर भी बिहारी जी की सोने चांदी की पिचकारियों से डाला जाता है। इसके अलावा होली के मौके पर उन्हें जलेबी और ठंडाई का विशेष भोग लगाया जाता है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री ने जताया लोगों का आभार, कहा- यह विकास और सुशासन की ऐतिहासिक जीत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के निर्णायक नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *