अयोध्या। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किये। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र और पुजारी ने रामनामी पहनाकर उनका स्वागत किया।
प्रियंका, बेटी मालती और पति के साथ अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरीं। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। फैन्स में उनकी एक झलक पाने को बेकरारी भी दिखी और जय श्री राम के नारे भी लगाए। निक जोनस ने सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। प्रियंका पीले रंग की साड़ी में नजर आईं।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
