नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने रविवार को सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में मतगणना की तारीखों में बदलाव किया है। इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 4 जून की बजाय 2 जून को होगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को ही पूरा होने जा रहा है। इसे देखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग को विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेनी जरूरी है।
चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ 19 अप्रैल को मतदान होगा।
साभार – हिस