कलबुर्गी/नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक में भाजपा के लोकसभा चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए कहा कि पूरा कर्नाटक कह रहा है अबकी बार 400 पार।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह क्षेत्र कलबुर्गी में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड सीटों पर जिताने का संकल्प ले लिया है। उन्होंने कहा, “आज पूरा कर्नाटक कह रहा है- अबकी बार 400 पार।” उन्होंने कहा कि देश अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए तैयार हो चुका है।
दक्षिण भारत के चार राज्यों की अपने रैलियों में उमड़े जनसैलाब का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि हर तरफ लोग भाजपा को बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं। पिछले 2 दिनों में मैंने दक्षिण भारत के 4 अलग-अलग राज्यों का दौरा किया। चाहे वह तमिलनाडु में कन्याकुमारी हो या केरल में पथानमथिट्टा, मैंने लोगों में भाजपा के लिए अपार प्यार और उत्साह देखा।
उन्होंने कहा कि यहां जो अपार प्यार मैं देख सकता हूं वह इस बात का प्रमाण है कि कर्नाटक ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड संख्या में सीटों से जिताने का संकल्प लिया है। मेरे रोड शो के दौरान जिस माहौल में मुझे आपका आशीर्वाद मिला, वह अद्भुत था। अभी तो चुनाव की घोषणा होना बाकी है और आपने घोषणा कर दी।
प्रधानमंत्री ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के प्रति आक्रोश और गुस्सा है। कांग्रेस की सच्चाई लोगों को पता चल चुकी है। मोदी ने कहा, “कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो चाहे कितने भी कपड़े बदल ले, उसकी करतूतें नहीं बदलती। इसलिए कर्नाटक में जनता जाग चुकी है, आक्रोश और गुस्से से लाल है। इतने कम समय में ही जनता का मोहभंग हो जाना दिखाता है कि लोगों को कांग्रेस की सच्चाई का पता चल गया है।” उन्होंने कहा कि एक बार कोयले से कालिख दूर हो सकती है लेकिन कांग्रेस से करप्शन दूर नहीं हो सकता। इन परिवारवादियों के लिए भ्रष्टाचार ही ऑक्सीजन है। बिना भ्रष्टाचार के ये लोग सियासत में सांस भी नहीं ले सकते।
मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। यहां की सरकार खुलेआम असामाजिक तत्वों का समर्थन करती रही है। लोग परेशानियों से त्रस्त हैं और कांग्रेस लूट में व्यस्त है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक को कांग्रेस ने अपना फैमिली एटीएम बना लिया है। पार्टी और परिवार के खर्चे पूरे करने के लिए कर्नाटक की जनता की कमाई यहां से सप्लाई की जा रही है।
साभार -हिस
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					