Home / National / तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की सभी 42 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की सभी 42 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में जनसभा के दौरान पार्टी प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।

इस बार कई सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। इसमें प्रमुख नाम बैरकपुर से मौजूदा सांसद अर्जुन सिंह का है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने तृणमूल की सदस्यता ली थी। इसके अलावा बसीरहाट से सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां का भी टिकट काट दिया गया है। एक और सांसद मिमी चक्रवर्ती जो जादवपुर से सांसद रही हैं, उन्हें भी टिकट नहीं मिला है।
ये हैं तृणमूल के उम्मीदवार

कोलकाता उत्तर – सुदीप बनर्जी
कोलकाता दक्षिण – माला राय

हावड़ा – प्रसून बनर्जी
डायमण्ड हार्बर – अभिषेक बनर्जी

दमदम – प्रो. सौगत राय
श्रीरामपुर – कल्याण बनर्जी

हुगली – रचना बनर्जी
बैरकपुर – पार्थ भौमिक

बारासात – डॉ. काकोली घोष दस्तीदार
आरामबाग – मिताली बाग

घाटाल – अभिनेता देव
मिदनापुर – जून मालिया

बांकुड़ा – अरूप चक्रवर्ती
बर्दवान पूर्व – डॉ. शर्मिला सरकार

आसनसोल – शत्रुघ्न सिन्हा
बर्दवान दुर्गापुर – कीर्ति आजाद

वीरभूम – शताब्दी राय
तमलुक – देवांशु भट्टाचार्य

बसीरहाट – हाजी नुरुल इसलाम
मथुरापुर – बापी हालदार

अलीपुरद्वार – प्रकाश चिक बराइक
दार्जिलिंग – गोपाल लामा

रायगंज – कृष्ण कुमार कल्याणी
बालुरघाट – विप्लव मित्र

मालदह उत्तर – प्रसून बनर्जी (पूर्व आईपीएस)
मालदह दक्षिण – शाहनवाज रेहान

जंगीपुर – खलीलुर रहमान
बरहमपुर – युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)

मुर्शिदाबाद – अबू ताहेर खान
कृष्णानगर – महुआ मोइत्रा

राणाघाट – मुकुटमणि अधिकारी
बनगांव – विश्वजीत दास

जलपाईगुड़ी – निर्मलचन्द्र राय
कूचबिहार – जगदीश चन्द्र बासुनिया

विष्णुपुर – सुजाता मण्डल खां
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप, भारत में भी महसूस किए गए झटके

नई दिल्ली। पड़ोस देश नेपाल में मंगलवार सुबह एकबार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *