-
विभाग ने साधी चुप्पी, थाने में कोई शिकायत नहीं हुई है दर्ज
गोविंद राठी, बालेश्वर
कोरोना को लेकर जिले को संपूर्ण रूप से शटडाउन कर दिया गया है. इस मौके का फायदा उठाया है कुछ बदमाशों ने. सूत्रों के अनुसार, यहां के खाननगर स्थित ओएसबीसी गोदाम-7 से करीब 20 लाख की सरकारी शराब चोरी कर ली गई है. मगर विडंबना है कि इस विषय को लेकर जिला अबकारी विभाग की तरफ से थाने में ना कोई शिकायत दर्ज करवाई गई है एवं ना ही विभाग के किसी अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया दी है. इसे लेकर इस मामले में रहस्य के बादल पूरे स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं. मामला दर्ज नहीं होने के कारण तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. यह शराब चोरी हुई है या कोई विभाग का कर्मचारी इस मामले में शामिल है, इसे लेकर लोगों में काफी चर्चा हो रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस गोदाम में बालेश्वर, भद्रक, मयूरभंज एवं केंदुझर जिले के लिए शराब रखी जाती थी, मगर लॉकडाउन के लिए कुछ शराब से लदे ट्रक बाहर में ही खड़े कर दिये गये थे. गत 2 दिन बाद ट्रक की चेकिंग करने पर रॉकफोर्ड रिजर्व नामक शराब की 186 पेटी गायब मिली.
इसका बाजार भाव करीब 20 लाख से ज्यादा होने की सूचना है. इस घटना को लेकर विभाग की तरफ से थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस कारण विभागीय कर्मचारियों के कार्य पर काफी सवाल खड़ा हो रहा है.
लॉक डाउन की घोषणा के बाद शहर एवं जिले के विभिन्न अंचलों में अवैध शराब का कारोबार काफी बढ़ गया है. आम तौर पर विदेशी शराब की तीन गुना से चार गुना ज्यादा कीमत पर कालाबाजारी की जा रही है. इसी कारण यह मामला जिला पुलिस के लिए भी सिर दर्द बन गया था कि लॉक डाउन की अवधि में इतनी भारी मात्रा में शराब कैसे उपलब्ध हो रही है.
कुछ दिन पहले ही लॉक डाउन के दौरान शहर के टाउन थाना पुलिस ने एक अंचल में छापे मारकर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कि थी. इस मामले में बाद में शहर के मूनलाइट बार के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया था.