मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने तस्करी करके लाई गई 5.77 करोड़ मूल्य की सिगरेट न्हावा शेवा स्थित जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह से जब्त की है। यह सिगरेट 40 फीट के रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर में रखी गई थी।
डीआरआई सूत्रों के अनुसार न्हावा सेवा स्थित जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर 40 फीट ऊंचे रेफ्रिजेरेटेड कंटेनर में प्रतिबंधित सिगरेट लाए जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर डीआरआई की टीम ने छापा मारकर 33,92,000 सिगरेट के पैकेट जब्त किये। बरामद की गई प्रतिबंधित सिगरेट का बाजार मूल्य 5.77 करोड़ रुपये आंका गया है।
डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि सिगरेट के डिब्बों को इमली के बक्सों के अंदर रखकर सभी तरफ से ढक दिया गया था, ताकि कार्डबोर्ड के डिब्बों को खोलने पर भी सिगरेट के डिब्बों का पता न चल सके। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
