जम्मू। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह हल्की तीव्रता के दो भूकंप आए। इन झटकों से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। दोनों भूकंपों का केंद्र लद्दाख के लेह जिले और जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में था।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार लद्दाख में सुबह 4.33 बजे 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई पृथ्वी की सतह से पांच किलोमीटर नीचे 34.73 डिग्री अक्षांश और 77.07 डिग्री देशांतर पर थी। पुलिस के अनुसार कहीं से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार देर रात 1.10 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने कहा कि भूकंप की गहराई सतह से पांच किमी 33.36 डिग्री अक्षांश और 76.67 डिग्री देशांतर पर थी। दोनों भूकंपों में किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नही है।
साभार – हिस