Home / National / बंगाल भाजपा नेताओं के साथ बंद कमरे में शाह-नड्डा की बैठक शुरू
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

बंगाल भाजपा नेताओं के साथ बंद कमरे में शाह-नड्डा की बैठक शुरू

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महानगर के एक पांच सितारा होटल में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक शुरू कर दी है। बैठक में संगठन की स्थिति पर चर्चा हो रही है। एक नेता ने बताया कि बंगाल में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है।

इसके पहले नड्डा और अमित शाह ने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की। शाह और नड्डा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों का आकलन करने के लिए पश्चिम बंगाल के एकदिवसीय दौरे पर हैं। शाह और नड्डा ने अपने दौरे की शुरुआत करते हुए मध्य कोलकाता स्थित गुरुद्वारा बड़ा सिख संगत में मत्था टेका और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित दक्षिण कोलकाता में कालीघाट मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की।
राज्य में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दोनों नेताओं ने गुरुद्वारा और कालीघाट मंदिर में पूजा की। वे शाम को नयी दिल्ली रवाना होने से पहले कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे। वे संगठनात्मक ताकत और तैयारी का जायजा लेंगे।

भाजपा नेताओं के दौरे का कोई असर नहीं होगा
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस यात्रा को ज्यादा महत्व नहीं दिया। तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि इस यात्रा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वे आएंगे और चले जाएंगे, लेकिन बंगाल के लोगों को राज्य के लोगों पर ही भरोसा रहेगा।

शाह ने पश्चिम बंगाल से 35 से अधिक लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा था। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य की 42 संसदीय सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की थी।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

अध्यात्म को एआई तकनीक  के साथ जोड़कर चमत्कार  किए जा सकते हैं-डॉ. उमर अली शाह

भीमली। श्री विश्व विज्ञान विद्या आध्यात्मिक पीठ के नौंवे पीठधिपति सद्गुरु डॉ. उमर अली शाह …