Home / National / ख़ुशख़बरी-आगामी 30 दिसंबर से कठुआ और उधमपुर में रुकेगी वंदेभारत ट्रेन, डॉ जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

ख़ुशख़बरी-आगामी 30 दिसंबर से कठुआ और उधमपुर में रुकेगी वंदेभारत ट्रेन, डॉ जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

कठुआ। जिला कठुआ और उधमपुर के लिए ख़ुशख़बरी है। आगामी 30 दिसंबर से कठुआ और उधमपुर में वंदेभारत ट्रेन रुकेगी। जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने अपने ट्विटर से दी है।

गौरतलब हो कि 2019 में कटरा और दिल्ली से पहली वंदेभारत ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद से ही कठुआ और उधमपुर में भी इसके ठहराव की लगातार मांग उठ रही थी। जिसके लिए केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने लोगों की मांग को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष रखा। जिसपर पीएम नरेन्द्र मोदी ने मोहर लगा दी है। इसके लिए कठुआ और उधमपुर के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद किया है। आगामी 30 दिसंबर से दिल्ली से कटरा जानेवाली वंदेभारत ट्रेन का रोज़ाना कठुआ में स्टॉपेज होगा। इससे कठुआ और उधमपुर के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। इन यात्रियों को अब अपने गंतव्य पर समय पर पहुंचने में मदद मिलेगी। वंदेभारत सबसे तेज ट्रेन हैं जो रोज़ाना दिल्ली से कटरा के लिए जाती है और दिल्ली से कटरा तक मात्र 8 घंटे में सफ़र तय करती है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

राजकोट गेमजोन अग्निकांडः एसआईटी ने सरकार को सौंपी 100 पन्नों की जांच रिपोर्ट, 27 लोगों की गई थी जान

लोगों की मौत के लिए महानगर पालिका, पुलिस और मार्ग-मकान विभाग जिम्मेदार रिपोर्ट में टीआरपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *