Home / National / बुनियादी मुद्दों पर मीडिया नहीं कर रहा बात : राहुल गांधी
rahul gandhi

बुनियादी मुद्दों पर मीडिया नहीं कर रहा बात : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया बुनियादी मुद्दों पर बातचीत करने की बजाय उपराष्ट्रपति के अपमान मामले को अधिक तूल दे रहा है। उन्होंने उपराष्ट्रपति का अपमान ही नहीं किया है। जो वीडियो उन्होंने लिया था, वह उनके फोन में है।

राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन से हमारे 151 सांसदों को बाहर निकाल दिया गया है। देश में अडानी, राफेल, बेरोजगारी और महंगाई सहित अनेक मुद्दे हैं, जिसे मीडिया को दिखाना चाहिए लेकिन इन मुद्दों पर मीडिया का ध्यान नहीं है।
उल्लेखनीय है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कल संसद भवन परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर उनका मजाक बनाया था। जिस समय वो धनखड़ का मजाक बना रहे थे उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल्याण की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे। इस मामले को लेकर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। आज भाजपा की महिला सांसदों ने संसद भवन परिसर में राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी के विरोध में नारेबाजी कर उनसे माफी मांगने को कहा है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

Land Scammers POLKHOL-1 यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

यूपी में माफियागिरी का नया रूप, लैंड स्कैमर्स सक्रिय

अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा जमीन फर्जीवाड़ा का काम फर्जी दस्तावेजों के सहारे माफियाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *