Home / National / भारत ने ओआईसी के बयान को सिरे से किया खारिज
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भारत ने ओआईसी के बयान को सिरे से किया खारिज

नई दिल्ली। भारत ने अनुच्छेद-370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाने वाले इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के महासचिव के बयान को सिरे से खारिज कर दिया है। सरकार ने इसे गलत जानकारी और गलत इरादे से दिया गया बयान बताया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ओआईसी के बयान के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। प्रवक्ता ने पाकिस्तान का जिक्र किए बिना कहा कि ऐसा मानवाधिकारों के सिलसिलेवार उल्लंघनकर्ता और सीमा पार आतंकवाद को प्रोत्साहित करने वाले के इशारे पर हो रहा है। इससे ओआईसी पर ही सवाल उठते हैं। इस तरह के बयान केवल ओआईसी की विश्वसनीयता को कमजोर करते हैं।

ओआईसी 57 इस्लामिक देशों का संगठन है। ओआईसी का कहना है कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को दिया गया विशेष दर्जा हटाने का फैसला पलटा जाए। साथ ही उसने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को आत्मनिर्णय का अधिकार है। संगठन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जम्मू-कश्मीर मुद्दे का हल निकाला जाए।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप, भारत में भी महसूस किए गए झटके

नई दिल्ली। पड़ोस देश नेपाल में मंगलवार सुबह एकबार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *