भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा वाले कांग्रेस को गालियां देते हुए कहते हैं कि हमने कुछ नहीं किया। हमने कुछ नहीं किया होता तो आप प्रधानमंत्री और शाह केंद्रीय गृह मंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठते।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे मंगलवार को मप्र के दतिया जिले के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया, 100 यूनिट बिजली बिल माफ किया, ओबीसी रिजर्वेशन में 27 परसेंट बढ़ाया और कर्नाटक में हमने जो पैटर्न अपनाया, उसी ढंग से हमने यहाँ भी काम करने का वायदा आपसे किया है। उन्होंने कहा कि आज काफी महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि आज ‘पंडित जवाहर लाल नेहरू’ का जन्मदिन है। वह देश की आजादी के लिए लड़े और प्रथम प्रधानमंत्री बने। नेहरू जी मामूली व्यक्ति नहीं थे। देश-विदेश में उनका मान-सम्मान था। उन्होंने इस देश में लोकतंत्र की बुनियाद डाली। इस दिन को हम सभी को याद रखना है। अंत में उन्होंने कांग्रेस की गारंटी गिनाई।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
