Home / National / उत्तराखंड के हल्द्वानी में टेंट हाउस गोदाम में आग लगने से तीन की मौत
हल्द्वानी में टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से तीन कर्मचारियों की मौत

उत्तराखंड के हल्द्वानी में टेंट हाउस गोदाम में आग लगने से तीन की मौत

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में आनन्दपुरी नवावी रोड स्थित कुमाऊं टेंट हाउस के गोदाम में दीपावली की रात लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई। यह तीनों यहां के कर्मचारी बताए गए हैं। वह गोदाम में सो रहे थे। आग से गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसकी पुष्टि एसपी सिटी हरबंस सिंह ने की है।

उन्होंने बताया कि वाकया रात करीब 12:00 बजे के आसपास का है। उत्तराखंड के हल्द्वानी और रामनगर से पहुंची दमकल की करीब 22 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन बजे आग पर नियंत्रण पाया। तीनों शव बुरी तरह झुलसे हुए हैं। इसलिए उनकी पहचान करने में मुश्किल आ रही है।

इस खबर को भी पढ़ेंः-दिल्ली-एनसीआर की एक्यूआई में इजाफा, हवा में पटाखों ने घोला जहर

पुलिस के मुताबिक मुनीम खीम सिंह ने बताया है कि यह टेंट हाउस पुष्पा हैड़िया हल्द्वानी के नाम पर पंजीकृत है। देखरेख उनके बेटे गिरीश चन्द्र हैड़िया करते हैं। यहां कुल छह कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से सुमेत निवासी मोहम्मदी खीरी उत्तर प्रदेश, गुड्डू उर्फ लालता प्रसाद निवासी धखिया बुजुर्ग खीरी उत्तर प्रदेश एवं नीरज कुमार निवासी धखिया बुजुर्ग नीमगांव उत्तर प्रदेश इस समय मौके पर मौजूद हैं।

टेंट हाउस के मुनीम खीम सिंह का कहना है कि रोहित पुरी (25)निवासी ग्राम मोहना गांव थाली नतोला धारी नैनीताल, रविन्द्र कुमार (31)निवासी गांधीनगर मालधन चौड़ रामनगर और कृष्णा निवासी मालधन चौड़ रामनगर लापता हैं। गोदाम में आग लगने से जलकर मरे तीन लोग यही हो सकते हैं।

Share this news

About admin

Check Also

झारखंड में पीजीटी का स्थगित होना राज्य के लाखों युवाओं की जीत : हिमंत बिस्वा सरमा

रांची। राज्य सरकार के द्वारा स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *