Home / National / हमारी बहनों को धमका रही कांग्रेसः शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

हमारी बहनों को धमका रही कांग्रेसः शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला नहीं कर पा रही है, इसलिए अब धमकी देने पर उतर आई है। कांग्रेस के नेता पहले अधिकारियों को धमकी दे रहे थे, अब तो उनके नेता हमारी स्व सहायता समूह की बहनों को भी धमकी देने लगे हैं। कांग्रेस के नेता स्व सहायता समूह की बहनों को कह रहे हैं कि बहुत भैया-भैया कर रही हो, कांग्रेस की सरकार बनी तो तुम्हारे घर में चूल्हे नहीं जलने दूंगा। तुम्हारे बच्चे भूखे पेट मर जाएंगे। कांग्रेस पार्टी यह किस स्तर की राजनीति पर उतारू हो गई है। आज प्रियंका वाड्रा गांधी भी मध्यप्रदेश में थीं, मैं कांग्रेस पार्टी और प्रियंका, राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि बहनों को धमकी देना क्या कांग्रेस पार्टी की रणनीति है। कांग्रेस नेताओं द्वारा बहनों को धमकी देने के मामले में उनका क्या स्टैंड है, स्पष्ट करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार देर शाम भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर मैदान में पार्टी प्रत्याशी भगवानदास सबनानी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक बात सभी स्पष्ट सुन लें, हमारी बहन-बेटियों और भांजे-भांजियों की ओर आंख उठाकर देखने वालों को मैं बख्शूंगा नहीं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस का धमकी राज नहीं चलने वाला है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भी संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

इस खबर को भी पढ़ेंः-गिनी के पूर्व राष्ट्रपति छुड़ाने जेलब्रेक, ताबड़तोड़ फायरिंग में नौ की मौत

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं यहां अपनी बहनों, भांजे-भांजियों से मिलने आया हूं। मैं महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। बहनों के सामाजिक उत्थान के साथ उन्हें सम्मान दिलाने के लिए कार्य करता रहूंगा। मैंने बहनों की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पैसे नहीं सम्मान दे रहा हूं। मैं अभी 1250 रुपये प्रतिमाह दे रहा हूं, पैसे की व्यवस्था में लगा हूं। जैसे ही पैसे की व्यवस्था हुई, इसे बढ़ाते हुए 3 हजार रुपये प्रतिमाह तक ले जाऊंगा।

दिग्विजय व कमलनाथ के बीच पिस रही कांग्रेस

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी सभी ने मिलकर इंडी गठबंधन बनाया है। यह सब मिलकर भी भाजपा का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं। अखिलेश कह रहे हैं कि कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है, कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है। दिल्ली में एक परिवार अपने बच्चों को सेट करने में लगा है। मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ अपने बेटों को राजनीति में सेट करने में लगे हैं। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के दो पाटों में मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी पिस रही है।

Share this news

About admin

Check Also

देश के 82 युवा कलाकार उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से हाेंगे सम्मानित

डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शुक्रवार के आयाेजित हाेगा पुरस्कार समाराेह नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *