रतलाम/भोपाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रतलाम पहुंचे गए हैं। वे यहां बंजली ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दुर्ग से वायुसेना के विशेष विमान द्वारा इंदौर एयरपोर्ट आए और यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा शाम 4.00 बजे रतलाम पहुंचे। हेलिपैड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी नेताओं ने उनकी अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे जनसभा स्थल पहुंचे।
हालांकि, रतलाम में प्रधानमंत्री मोदी की सभा शुरू होने के पहले ही दोपहर डेढ़ बजे तक भारी भीड़ जमा हो गई थी। लाखों की संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक सभा स्थल पर पहुंचे।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए करीब एक किलोमीटर के एरिया को नो व्हीकल जोन कर दिया गया और पार्किंग भी दूर बनाई गई। ऐसे में लोगों को सभा स्थल तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ा।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		