Home / National / पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर मुकदमा दर्ज, एकता रैली में नियमों का उल्लंघन किया
पूर्व सांसद धनंजय सिंह

पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर मुकदमा दर्ज, एकता रैली में नियमों का उल्लंघन किया

  • मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जांच पड़ताल भी शुरू

  • रैली में तेज आवाज से लाउडस्पीकर आदि बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने का आरोप

जौनपुर। जनपद के बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित उनके लगभग एक दर्जन समर्थकों के खिलाफ मंगलवार को थाना कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जांच पड़ताल भी शुरू कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर शकरमण्डी चौकी प्रभारी ने दी है। धनंजय सिंह पर मुकदमा दर्ज होने की खबर वायरल होते ही जनपद के सियासी गलियारे सहित आम जनमानस के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

बताया जाता है कि 31 अक्टूबर मंगलवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहम्मद हसन पीजी कालेज के मैदान से कलेक्ट्रेट कचहरी स्थित पटेल की प्रतिमा तक एक जन एकता रैली निकाली थी। रैली में शक्ति का भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारी भीड़ इकट्ठा किया गया था। रैली यात्रा में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का जबरदस्त प्रयोग किया गया।

इस खबर को भी पढ़ें:-केंद्र में फिर मोदी सरकार बनेगी और पांचों राज्यों में खिलेगा कमल – रघुराज सिंह

इस मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए शकर मण्डी चौकी प्रभारी कंचन पाण्डेय के जरिए तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मंगलवार दिन के लगभग 9 बजे पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने समर्थकों के साथ मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज से जन एकता रैली निकाली, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय और शासन की गाइड लाइनों का पालन नहीं किया गया।

रैली में तेज आवाज से लाउडस्पीकर आदि बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाया गया है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 334/ 2023 धारा 188 व ध्वनि प्रदूषण अधिनियम एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना करने में भी जुट गई है।

बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज होने की खबर वायरल होते ही राजनैतिक गलियारे में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। इसका असर क्या होगा यह तो विवेचना के दौरान साफ होगा फिलहाल धनंजय सिंह पर मुकदमा दर्ज होना चर्चा का विषय बन गया है। उनके ऊपर दर्ज मुकदमों की सूची में एक कड़ी और जुड़ गयी है।

Share this news

About admin

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *