देहरादून, श्री पशुपति नाथ मंदिर, भारत चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगेगा। यह जानकारी गुरुवार को चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक टीएस रावत ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के लिए दो नवंबर को प्रात: 10 बजे से सचिवालय के नजदीक स्थित प्रथम सीडीएस बिपिन रावत की प्रतिमा तक एक सनातन कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। इसमें हजारों की संख्या में मातृ शक्ति, युवा एवं युवती प्रतिभाग करेंगे। इसी कड़ी में 3 नवंबर को रायपुर रोड स्थित महाराणा स्पोर्ट्स कालेज में राष्ट्रभृत महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों की संख्या में सनातनी उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में पशुपतिनाथ मंदिर भारत चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक टीएस रावत ने बताया कि 4 नवंबर को बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उत्तराखंड के रायपुर महाराणा प्रताप स्टेडियम में पहली बार दिव्य दरबार का आयोजन करेंगे जो रात 11 बजे तक चलेगा। दिव्य दरबार के दौरान धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने भक्तों से वार्ता भी करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विशिष्ट अतिथि स्वामी चिदानंद तथा उत्तराखंड मंत्री एवं सांसद उपस्थित रहेंगे।
पत्रकार वार्ता में संयोजक निवृति यादव, दीपक बाली, अमित त्यागी, मनीष चावला, सुमित अधलखा, सह संयोजक आदित्यनागर, सुभाष जोशी, डॉ. विशाल गर्ग, अमित सैनी, अमित शर्मा, मनोज बिष्ट,उदयशंकर भारद्वाज, श्रवण त्यागी,जितेंद्र पोखरियाल, नितिन पुंडीर, अनिता चौहान, जय कुमार सौम और मीडिया कोऑर्डिनेटर नवीन ठाकुर उपस्थित थे।
साभार -हिस