अयोध्या, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फिल्म तेजस रिलीज होने से एक दिन पहले गुरुवार को अयोध्या में श्रीराम लला की पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रीराम लला से अपनी फिल्म की सफलता की कामना भी की।
लखनऊ से कार द्वारा अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत ने दर्शन-पूजन के बाद पत्रकारों से कहा कि श्रीराम जन्मभूमि का मंदिर हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बनेगा। उन्होंने कहा कि ईसाइयों के लिए वेटिकन सिटी का जो महत्व है, वैसे ही श्रीराम जन्मभूमि मंदिर हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा पवित्र तीर्थ स्थान बनेगा। कंगना ने रामलला के दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
कंगना ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का दिव्य मंदिर बन रहा है। यह हमारे लिए गौरव और हर्ष की बात है। आज मैं यहां पर दर्शन-पूजन कर धन्य हो गई। मैं श्रीहरि विष्णु की कृपापात्र हूं, उनकी भक्त हूं और आज मुझ पर उनकी इतनी कृपा हुई कि मुझे श्रीहरि विष्णु अवतार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मभूमि के दर्शन करने का सौभाग्य मिला।
फिल्म अभिनेत्री ने कहा कि इस मंदिर की फिल्म तेजस में अहम भूमिका है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। फिल्म में रनौत भारतीय वायुसेना की पायलट की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म भारतीय वायुसेना पर आधारित है और हम इसके रिलीज होने से पहले आशीर्वाद लेने यहां आए हैं।
साभार -हिस