-
मप्र विस चुनावः केंद्रीय मंत्री सिंधिया के समक्ष कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद शुरू हुआ दल-बदल का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने राजमहल में कांग्रेस के तीन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता महाराज से मिलते ही भावुक हो गए। वहीं, चुनाव से पहले महिला नेताओं का भाजपा में आना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष मंगलवार को भाजपा की रीति, नीति, विचारधारा और गरीब कल्याण के कार्यों से प्रभावित होकर ग्वालियर में कांग्रेस नेत्री आशा दोहरे, नगर पालिका की पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनीता जैन और कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश जैन अनमोल, शिवपुरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आशा दोहरे, अनीता जैन और राकेश जैन को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। आशा दोहरे वर्ष 2020 में हुए अशोक नगर विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी रही हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
