- 
सुरक्षा एवं मानवीय संकट के समाधान पर दिया बल
 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इजरायल-हमास संघर्ष के बीच जार्डन के किंग अब्दुला द्वितीय से टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बातचीत की जानकारी दी और कहा कि दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया क्षेत्र के घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि के संबंध में चिंताओं को साझा करते हैं। सुरक्षा एवं मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान के लिए सम्मिलित प्रयासों की आवश्यकता है। जार्डन की सीमा इजरायल और फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक से लगती है। फिलिस्तीन के आतंकी गुट हमास ने हाल ही में इजरायल पर हमला किया था। इसके बाद अब इजरायल फिलिस्तीन के गाजा पट्टी इलाके में अपना ऑपरेशन चला रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		