Home / National / अयोध्या : जानिए कहां तक पूरा हुआ श्री राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण कार्य

अयोध्या : जानिए कहां तक पूरा हुआ श्री राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण कार्य

अयोध्या। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भवन निर्माण की दो दिवसीय बैठक भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को समाप्त हुई। पहले दिन की बैठक राम जन्मभूमि परिसर में तो दूसरे दिन की बैठक रविवार को सर्किट हाउस में संपन्न हुई।

बैठकों में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लेकर सभी कार्यों को अंतिम रूप देने को लेकर चर्चा हुई। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस संबंध में भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा से जानकारी ली थी।

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के मद्देनजर कार्य को गति दिया जा रहा है । बैठक के पहले निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण हुआ। कार्यदायी संस्था के सभी इंजीनियरों के साथ समीक्षा बैठक हुई है। 

उन्होंने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हुए। तय समय सीमा के अनुसार कार्य चल रहा है। गर्भ गृह का फर्श निर्माण कार्य पूरा हो चुका है । परिक्रमा के भी फर्श का निर्माण पूरा हो चुका है । गृह मंडप में फर्श निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। मंदिर की सीढ़िया में संगमरमर लगाने का काम चल रहा है ।

15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा भूतल के निर्माण का कार्य

डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि 15 दिसंबर तक भूतल के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। यात्री सुविधा केंद्र के तीनों मंजिल के छत निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है । स्कैनर सेंटर के निर्माण का कार्य भी तीव्रता के साथ चालू है । 30 नवंबर के पहले स्कैनर सेंटर का निर्माण पूरा हो जाएगा। यात्री सुविधा केंद्र के सामानों की आपूर्ति अक्टूबर माह से ही शुरू हो जाएगी । यात्री सुविधा केंद्र में अलमारियां लगाई जानी है ।

उन्होंने बताया कि परकोटा का प्रवेश द्वार बन कर तैयार है । छत का निर्माण शेष रह गया है , 1 माह के अंदर प्रवेश द्वार का भी कार्य पूरा हो जाएगा। सीता कूप तैयार है ,ग्राउंड ठीक करने की कवायद चल रही है।

Share this news

About admin

Check Also

देश के 82 युवा कलाकार उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से हाेंगे सम्मानित

डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शुक्रवार के आयाेजित हाेगा पुरस्कार समाराेह नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *